
उसकी सारी गलतिया माफ़ हो जाती हैं .
दिल से जब वो हँसकर पूछती है बाबू नाराज़ हो क्या
मौसम की बहार अच्छी हो, फूलों की कलियाँ कच्ची हो,
हमारी ये दोस्ती पक्की हो, आपकी हर सुबह अच्छी हो.
एक तेरे बगैर ही ना गुज़रेगी ये ज़िंदगी....! बता मैं क्या करूँ सारे ज़माने की मोहब्बत ले कर....!!
---मंजर जिंदगी का अजीब हो चला है अाजकल ; खुद को याद रख नहीं पाते तुझको भुला नहीं पाते
--दिल में चाहत का होना भी लाज़मी है वरना, याद तो दुश्मन भी रोज़ करते है...
--
माँगी थी मौत तो जिन्दगी दे दी, अंधेरो में भी रोशनी दे दी,
खुदा से पूछा क्या तौफा है मेरे लिए, तो उसने हमे आप की दोस्ती दे दी...
सितारों तारों के बीच में चाद चमकता है।, मुश्किलों के बीच इनसान चमकता है।
काटो से कभी घबराना मत मेरे दोस्तो।, काटो के बीच ही गुलाब मुसकराता है।
कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है, प्यास भुझ्ती नहीं बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है, नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है |
जितना प्यार पाया है आपसे, उस-से ज्यादा पाने को जी चाहता है;
न जाने कोन-सी खूबी है आपमें, की आपसे दिल लगाने को जी चाहता है
खुशबु तेरे प्यार की मुझे महका जाती है, तेरी हर बात मुझे बहका जाती है,
सांस तो बहुत वक़्त लेती है आने जाने में, हर सांस से पहले तेरी याद, दिल को धड़का जाती है। ....