चंडीगढ़ | हरियाणा प्रदेश में आज दिल दहलाने वाली घटना ने अंजाम दिया है | डीएसपी सुरेंद्र मांजू की पंचगावं में खनन माफिया पर कार्यवाही करते हुए डंपर चालकों ने मौत के घाट उतार दिया | जैसा कि ज्ञात है हरियाण के अरावली अक्षेत्र में लम्बे से भू-खनन माफिया धड्ले से अवैध खनन कर रहे है | जिसे लेकर समय-समय पर सरकार व् प्रशासन कार्यवाही करती रही है लेकिन खनन माफिया बिना किसी डर के लूट मचाते रहे है | आम जनता व् कई NGO भी इसके खिलाफ सडकों पर उतरे लेकिन ठोस कार्यवाही कभी नहीं हुई | जनता का मानना है कहि न कहि खनन माफिया पर सरकारों का हाथ रहा है | लेकिन खुल कर कोई भी इस पर नहीं बोलता है | खनन माफिया की बेखौफी मंगलवार को देखने को भी मिली जब डंपर चालकों ने डीएसपी सुरेंद्र मांजू पर डम्पर चढ़ा कर उनकी हत्या की |
मिली जानकारी के अनुसार डीएसपी सुरेंद्र मांजू कुरुक्षेत्र के रहने वाले थे और इसी साल रिटायर भी होने वाले थे | परिजनों ने कहा अंतिम विदाई और सलामी सारंगपुर हिसार नजदीक आदमपुर में होगी।
परिजनों में उनकी मौत की खबर सुनते ही मातम का माहौल छा गया |
डीएसपी सुरेंद्र मांजू के दो बच्चे हैं एक बेटी बेंगलुरु में बैंक में ऑफिसर है और बेटा कनाडा में पढ़ाई कर रहा है।
छोटे भाई अशोक को ऑपरेटिव बैंक में ऑफिसर हैं। उन्होंने बताया कि आज सुबह 8:00 बजे ही बड़े भाई से फोन पर हुई थी बातचीत और बोला था जल्दी घर आऊंगा 3 महीने बाद रिटायरमेंट होनी थी |
प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि दोषियों को जल्द पकड़ लिया व् कड़ी कार्यवाही की जाएगी | साथ ही उन्होंने खनन माफिया पर कड़ी कार्यवाही करने के आदेश जारी करने की बात कही |